ताजपुर में पिकअप ने साइकिल सवार दो चचरे भाईयों को मारी ठोकर, दर्दनाक मौ’त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी। जिससे साईकल सवार दो की मौत हो गई। मामला ताजपुर थाना के मोतीपुर सब्जी मंडी के निकट एनएच-28 की है। मृतक की पहचान फतेहपुर गांव के रामसकल सिंह के पुत्र रीतेश कुमार और अर्जुन सिंह के पुत्र रामकुमार के रूप में हुई है।
इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई के जुट गई है। इस हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि साइकिल सवार दोनों चचेरे भाई सब्जी की खरीदारी के लिए सब्जी मंडी जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप ने दोनों को कूचल डाला। आसपास के लोगों ने दोनों को जख्मी स्थित में ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।