समस्तीपुर के समतलपुर में ई-रिक्शा से चार हजार अंग्रेजी शराब की खाली डब्बे को पुलिस ने किया बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर : मथुरापुर-खानपुर पथ पर सतमलपुर गांव में पुलिस ने रविवार की दोपहर एक ई-रिक्शा पर लादकर ले जा रही अंग्रेजी शराब के हजारों खाली डब्बे व रैपर बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सतमलपुर में एएसआई अजय कुमार पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मथुरापुर से इलमासनागर की ओर जा रही एक ई-रिक्शा के चालक ने पुलिस वाहन देख अपनी गाड़ी खड़ी कर भागने लगा।
हालांकि पुलिस से वह ओझल हो गया। वहीं जब ई-रिक्शा की तलाशी ली गई तो पुलिस टीम दंग रह गई। रिक्शे से बोरे में रखी गयी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खाली डब्बे व रैपर, ढक्कन आदि बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिनती के क्रम में तीन हजार पीस ऑफिसर चॉइस की टेट्रा पैक की खाली डब्बा व एक हजार पीस ऑफर डार्क ब्लू की खाली डब्बे व रैपर पाया गया है।
इन्होंने बताया कि गाड़ी व सामानों को जब्त कर अज्ञात गाड़ी स्वामी पर मामला दर्ज कर कारोबारियों की शिनाख्त की जा रही है। बताते चलें कि विगत 26 अप्रैल को भी मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी टोले से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की साढ़े आठ सौ खाली टेट्रा पैक, करीब सौ लीटर निर्मित शराब व शराब पैक करने की मशीन के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया था। इससे यह अंदाजा लगाना लाजमी है कि क्षेत्र में नकली अंग्रेजी शराब का काला धंधा जोर-शोर से चल रही है।