सरायरंजन स्थित निजी नर्सिंग होम में प्रसुता की मौ’त के बाद जमकर बवाल व हंगामा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित एक नर्सिंग होम में शनिवार की शाम प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई। मृतका की पहचान पटोरी थाना निवासी उदेश कुमार साह की पत्नी सतमाया कुमारी के रूप में की गई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने उक्त नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोग नर्सिंग होम के संचालक के विरुद्ध कारवाई और मृतकों के स्वजन को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे। बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद मामला को शांत कराया गया।
मृतका के स्वजनों ने बताया कि उसका मायका थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर में है, जबकि उसका ससुराल पटोरी में है। उन्होंने बताया कि एक आशा के झांसे में आकर उन लोगों ने उक्त प्रसूता को कल्याणपुर स्थित विनोद नर्सिंग होम में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनसे मोटी रकम भी ले गई। लेकिन शनिवार की शाम प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी और उसके बाद मौत हो गई। इधर थाना अध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जांच के बाद अग्रतर कारवाई की जाएगी।