समस्तीपुर सदर अस्पताल का बंद ऑक्सीजन प्लांट हो जाए चालू तो दूर होगी परेशानी, जिले के अन्य प्लांटो का भी यही हाल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा है। जिसके कारण ऑक्सीजन प्लांट से वार्डों में पाइप लाइन के जरीए ऑक्सीजन की आपूर्ति सेवा ठप है। हालांकि मरीजों को वैकल्पिक तौर पर ऑक्सीजन कांसंट्रेटर की सुविधा दी जाती है। लेकिन गंभीर मरीजों को वोल्टेज के लो हो जाने पर इससे काफी परेशानी होती है। सीएस डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि ऑक्सीन प्लांट बंद होने को लेकर उसे दुरुस्त कराने को लेकर व्यवस्था की जा रही है।
बता दें कि कोरोना काल में ऑक्सीजन को लेकर हुई परेशानी के बाद 80 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया गया था। ताकि मरीजों को ऑक्सीजन के लिए कोई परेशानी नहीं हो सके। फिलहाल सदर अस्पताल में महीनों से यह केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है। जिसके कारण इसका लाभ मरीजों को सही से नहीं मिल पा रहा है।
लाखों खर्च कर पिछले वर्ष ही 250केवीए का डीजी जनरेटर भी लगाया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हो पाया। बताया गया कि डीजी जनरेटर सेट इंस्टॉलेशन के बाद प्लांट का कंप्रेसर मशीन लोड नहीं ले पा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि प्योरिटी मशीन का सेंसर ठीक से वर्क नहीं कर पा रहा है। कोरोना के समय सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया था।
लेकिन विडंबना यह है कि इसका समुचित संचालन के लिए आज तक टेक्नीशियन की भी व्यवस्था नहीं हो पायी। सदर अस्पताल में मात्र एक टेक्नीशियन है। जो दिन में एक शिफ्ट में प्लांट को शुरु करता है। फिर शिफ्ट खत्म होने के बाद प्लांट को बंद कर देता है। तीनों शिफ्ट में कर्मी के नहीं होने के कारण प्लांट बंद रहता है। बिना टेक्नीशियन के ऑक्सीजन प्लांट की आपूर्ति नहीं हो पाती है।
मुख्यालय भी लिखा गया था पत्र:
सदर अस्प्ताल के अलावे दलसिंहसराय, पटोरी, रोसड़ा व पूसा में संचालित ऑक्सीजन प्लांट की देखरेख व संचालन के लिए टेक्नीशियन मांग की गयी थी। लेकिन आज तक इस ओर कोई ठोस पहल नहीं हो सका। जिसके कारण आज भी सदर अस्पताल में एक ही टेक्नीशियन के भरोसे है।