समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

हायाघाट स्टेशन पर नमो भारत रैपिड रेल के कोच पर असामाजिक तत्वों ने की पत्थरबाजी, शीशे टूटे

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट स्टेशन पर शनिवार की देर रात करीब 11 बजे ट्रेन संख्या 94804 पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर शीशा तोड़ दिया। इस मामले में हायाघाट स्टेशन मास्टर विश्वनाथ भारती के आवेदन पर आरपीएफ समस्तीपुर में मामला दर्ज कराया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया ने बताया कि रविवार की रात नमो भारत ट्रेन हायाघाट में खड़ी थी।

इस दौरान किसी यात्री ने दरवाजा खटखटाया। इस ट्रेन का सभी दरवाजा ऑटोमेटिक है। ट्रेन का ठहराव उक्त स्टेशन पर नहीं रहने के कारण दरवाजा नहीं खुला। इससे आक्रोशित होकर अज्ञात यात्री ने कोच के शीशा पर पत्थर चला दिया। इससे दो जगह पर क्रेक भी आया है। सूचना पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार व श्याम सुंदर कुमार सहित अन्य आरपीएफ कर्मियों ने हायाघाट पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। हालांकि इस घटना में किसी यात्री को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samastipur Town (@samastipurtown)

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150