समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में 30-31 मई तक वर्षा की संभावना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक हल्के से मध्यम बादल रह सकते हैं। उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में 30-31 मई के आसपास हल्की वर्षा एवं कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है। वर्षा के दौरान तेज हवा चलने और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने मंगलवार को 1 जून तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में औसतन 18 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चल सकती है। पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री एवं न्यूनतम 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।