समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurDalsinghsaraiNEWS

दलसिंहसराय में व्यवसायी बंधुओं से लूटपाट व गोली मारकर ज’ख्मी मामले में एक सप्ताह बाद भी अन्य अपराधी पकड़ से बाहर, प्रशासन को दिया ज्ञापन दिया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  

समस्तीपुर/दलसिंहसराय : शहर के सरदारगंज- विद्यापतिनगर रोड में अर्जुन प्रसाद साह के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देते हुए दोनों व्यवसायी भाइयों को गोली मार कर जख्मी कर दिया था। घटना के बाद दो बदमाश भी भीड़ के हत्थे चढ़ गये थे जो माॅब लिंचिंग के शिकार हो गए थे। वहीं अन्य बदमाश फरार हो गये थे। इस संदर्भ में खाद्यान्न व्यवसायी संघ एवं अन्य व्यवसायी संघ के डेलिगेशन ने एसडीओ किशन कुमार एवं डीएसपी विवेक शर्मा से मिलकर अभी तक अपराधी को नहीं पकड़ाने पर आक्रोश में ज्ञापन दिया व आये दिन हो रहे व्यवसायियों पर आपराधिक हमले के बारे में भी अवगत कराया।

अधिकारियो ने आश्वासन भी दिया है कि इस घटना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों को ढूंढ कर उसे सजा दी जायेगी। डेलिगेशन टीम में खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार चौधरी, सुनील शाह, संजय शर्मा, सर्राफा व्यवसायी संघ अध्यक्ष अनिल सोनी, कपड़ा व्यवसाय संघ से अनिल कुमार लाल, श्याम लाल, दवा संघ से विनय लाल, बाबा अंबेडकर सब्जी मंडी बाजार समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी महतो, अनुराग राउत, संजू लाल, संतोष कुमार सुरेखा, सुशील कुमार सुरेखा, चंदन प्रसाद एवं अन्य व्यवसायी शामिल थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samastipur Town (@samastipurtown)

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150