अब नशीली पदार्थों के सेवन व विक्रेताओं की पहचान करेगी डॉग स्क्वायड, DIG के आदेश पर समस्तीपुर में चल रहा अभियान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- मिथिला रेंज की डीआईजी के आदेश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नशीली पदार्थों के सेवन व विक्रेताओं की पहचान के लिए डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विभूतिपुर में भी चौक-चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों के घरों, गाड़ियों व अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश हैं, इसलिए जो भी लोग नशीले पदार्थ बेचते हैं वह खुद यह काम छोड़ जाएं या फिर पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान विभूतिपुर में लगातार जारी रहेगा।
डॉग स्क्वायड की टीम ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि यदि आसपास कोई नशा बेचता है या नशे का सेवन करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए। नशे के संबंधित कोई भी सूचना टोल फ्री नंबर 112 पर या स्थानीय थाना के नंबर पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा।