विशनपुर चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक पर मंगलवार की दोपहर एक युवक द्वारा शराब के नशे में हंगामा करने पर वहां पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान विशनपुर के ही मनोज ठाकुर के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है। बताया गया है कि मंगलवार को युवक विशनपुर चौक पर शराब के नशे में जमकर हंगामा कर रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। मुफस्सिल पुलिस द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।