समस्तीपुर के मुफस्सिल क्षेत्र में देर रात आपसी रंजिश को लेकर मलिंगा ने की गोलीबारी, एक ज’ख्मी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसारी गांव में शुक्रवार की देर रात जमीनी विवाद में गोलीबारी की बात सामने आई है। इसमें एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया है। जख्मी की पहचान भुसारी गांव के कामेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के द्वारा जख्मी को देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया गया, जहां से उसे रेफर कर दिये जाने पर शहर के ही एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जख्मी के परिजनों ने मलिंगा नामक युवक समेत अन्य को आरोपित किया है।
अस्पताल पहुंच मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने जख्मी व उसके परिजनों से पूछताछ की। जख्मी के परिजनों द्वारा दो से तीन राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। वहीं घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि आपसी रंजीश में देर रात घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जख्मी को एक गोली लगी है। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोका बरामद किया है।