होमगार्ड बहाली की लिए 10 मई से 3 जून तक होगी दौड़, एक ट्रांसजेंडर समेत 25,369 अभ्यर्थी लगाएंगे दौड़
समस्तीपुर : डीएम रोशन कुशवाहा समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन दुधपुरा स्थित मैदान में होने वाले बिहार गृहरक्षकों के चयन को लेकर शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा के लिए मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। गृहरक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए इस जिला में कुल 731 पद के लिए 25 हजार 369 लोगों ने आवेदन किया है। जिसमें 19 हजार 290 पुरूष, 6 हजार 78 महिला व एक ट्रांसजेंडर शामिल है। इसके चयन के लिए शारीरिक मापदंड जाँच प्रक्रिया पुलिस लाइन स्थित मैदान में 10 मई से आयोजित किया जायेगा, जो 3 जून तक चलेगा।
पहले दिन 700 अभ्यर्थी व उसके बाद हर रोज 1400 अभ्यर्थी 90 के ग्रुप में दौड़ लगाएंगे। इस संबंध में जिला समादेष्टा मो. एहतेशाम अली ने बताया कि पहले 15 दिन 10 से 28 मई तक पुरूष अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे। वहीं 29 से 3 जून कुल पांच कार्यदिवस पर महिला अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगी, जिनमें एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी शामिल रहेंगी। दौड़ को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है। इसके लिये 3 या 4 मई को गृह रक्षा वाहिनी की आधिकारिक वेबसाइट से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिए ई-गवर्नेंस आधारित सिस्टम लागू किया गया है। पूरे प्रक्रिया की निगरानी सुव्यवस्थित समितियों के माध्यम से होगी। उम्मीदवार के पैर में चिप लगाकर दौड़ में भाग लिया जाएगा। जिससे उनके दौड़ को ट्रैक किया जाएगा।
डीएम ने अधिकारियों को दिये विशेष निर्देश :
इधर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा फिजिकल टेस्ट की गई तैयारियों के तहत पुलिस लाइन स्थित मैदान का स्थल निरीक्षण कर समतलीकरण, बैरिकेडिंग एवं ट्रैक का निर्माण मानक के अनुसार बनाने का निर्देश दिया। साथ ही टेन्ट, पंडाल, कुर्सी, मेज, ग्राउंड में पर्याप्त रोशनी, साउंड सिस्टम, भोजन एवं नाश्ता, पेयजल, साफ-सफाई, मेडिकल टीम, अग्निशमन यंत्र, स्टेश्नरी, सीसीटीवी कैमरा आदि लगाने हेतु समुचित व्यवस्था करने को कहा गया।
जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम कर लेने को भी कहा गया है। जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि चयन की प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एवं सभी प्रकार की चयन से संबंधित तैयारियाँ ससमय कर लेने का निदेश दिया गया है। मौके पर एडीएम अजय तिवारी, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, जिला समादेष्टा मो. एहतेशाम अली, लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी केके दिवाकर, ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज समेत अन्य उपस्थित रहे।
पुरूष को 6 मिनट के अंदर 1600 मीटर व महिला को 5 मिनट के अंदर 800 मीटर दौड़ना अनिवार्य :
शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा के दौरान दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक का आयोजन किया जाएगा। दौड़ में पुरूषों को 06 मिनट के अंदर 1600 मीटर, वहीं महिला या थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को 05 मिनट के अंदर 800 मीटर दौड़ना अनिवार्य होगा। ऊंची कूद में लड़कों को कम से कम 04 फीट तथा महिलाओं व थर्ड जेंडर में 03 फीट कम से कूदना अनिवार्य होगा। जिसके आधार पर अंक दिए जाएंगे।