समस्तीपुर खान मार्केट में घर से 50 लाख के आभूषण व नगद चोरी मामले में कई स्वर्णकारों से भी पूछताछ
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट स्थित व्यवसायी के मकान से बीते 26 अप्रैल को करीब 50 लाख के आभूषण और नगद चोरी मामले में शहर के गुदरी बाजार में कई स्वर्णकारों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई है। पुलिस को शक है की चोरों ने गुदरी बाजार में कुछ स्वर्णकारों से थोड़े-थोड़े आभुषण बेचे हैं। एक स्वर्णकार ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया गया कि एक महिला ने गुदरी बाजार में एक स्वर्णकार को चोरी के आभूषण देकर उस सामान के बदले दूसरा सामान लिया था।
हालांकि पुलिस अभी इस एंगल पर भी जांच में जुटी है। पुलिस को यह भी शक है की चोरों ने कुछ आभूषणों को कहीं जमीन में भी गाड़ दिया है। इसको लेकर नगर पुलिस के द्वारा गुरूवार को दिनभर कल्याणपुर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में छापेमारी की जाती रही। इस दौरान कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिये ले भी जाया गया।
इसके अलावे दरभंगा के एक स्वर्णकार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया गया है की उक्त स्वर्णकार के द्वारा भी चोरी का सामान खरीदा गया है। इससे पहले नगर पुलिस के द्वारा करीब आधे दर्जन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।
बता दें कि खान मार्केट के रहने वाले पीड़ित व्यवसायी इन्द्रदेव गुप्ता के पुत्र रवि कुमार गुप्ता ने घर में चोरी हो जाने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह बीते करीब दो महीने से अपने माता-पिता के इलाज के लिए मुंबई में रह रहा था। इसी बीच उसके घर में चोरी हो गई थी।
चोरी की सूचना आसपास के लोगों द्वारा मिलने पर वह समस्तीपुर पहुंचे। उन्होंने प्राथमिकी में अंकित किया है कि करीब एक दर्जन सोने की चेन, दो दर्जन सोने की अंगूठियां, दो सोने का ब्रासलेट, 16 सोने की टॉप, चार सोने का लॉकेट, दो सोने का झुमके, चार सोने की चूड़ियां, दो सोने का गहना सेट, दो चांदी का बर्तन सेट, पांच चांदी के भगवानजी के सिक्के, 90 चांदी का सिक्के समेत करीब 5 लाख रुपए नकद व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी। प्राथमिकी में पीड़ित व्यवसायी ने चोरी सामान की अनुमानित मुल्य करीब 50 लाख बतायी है।