होली मिशन हाई स्कूल के 12वीं के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में रचा नया कीर्तिमान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : होली मिशन हाई स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। कुल 284 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय का समग्र परिणाम 99% रहा, जो उत्कृष्टता का प्रतीक है।
तीनों स्ट्रीम – साइंस, कॉमर्स और आर्ट – में छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया। पी.सी.एम. स्ट्रीम से जतिन धंधानिया ने 95.4% अंक प्राप्त कर टॉप किया है। पी.सी.बी. स्ट्रीम से प्रतीक कर्ण ने 95% अंक अर्जित किए। कॉमर्स स्ट्रीम में वेदान्त आनंद ने 95.2% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आर्ट स्ट्रीम से सौरव कुमार ने 92.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय ने इस वर्ष कई विषयों में छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। उर्दू, रसायन शास्त्र और चित्रकला जैसे विषयों में छात्रों ने पूर्ण 100 अंक प्राप्त कर उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकोंगणों ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। टॉपर्स को विद्यालय में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।यहोली मिशन हाई स्कूल निरंतर शिक्षा, संस्कृति एवं अनुशासन की उत्कृष्टता की दिशा में कार्यरत है और भविष्य में भी ऐसे शानदार परिणामों की आशा करता है।