समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर पुलिस का यह दरोगा फिर से सुर्खियों में, निलंबित होने पर वीडियो जारी करवा कहा- “मजाक-मजाक में मैने मांगी थी 40 हजार की रिश्वत…”

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर : दलसिंहसराय थाने में डायल 112 पर तैनात दारोगा रामजस राय के पैसे मांगने के आरोप में निलंबित होने के बाद एक बार फिर से वह इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे है। बता दें कि एक मामले में नाम हटाने के नाम पर 40 हजार रुपए की राशि रिश्वत मांग कर सुर्खियां बटोरी थी। रिश्वत मांगने का एक ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल थी। अब उसी रिश्वत मांगने की ऑडियो को लेकर रामजस राय का खुद का बयान इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह खुद कहते नजर आ रहे है। हमने तो मजाक-मजाक में…. यानी उन्होंने नाम हटाने के लिए मजाक-मजाक में 40 हजार रुपए की मांग की थी।

यह भी पढ़ें : डायल 112 पर तैनात दरोगा ने पैसे मांगने के Viral Audio को फर्जी बता ग्रामीणों से जबरदस्ती खुद के समर्थन में कराया हस्ताक्षर! अपने आप को निर्दोष और आडियो को बताया फर्जी

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में वह कहते नजर आ रहे है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। वह वरीय अधिकारी से न्याय की गुहार लगा रहे है। आप भी सोच सकते है कि एक दारोगा किसी अनजान व्यक्ति से जिससे एक गाय चोरी करने के मामले में आरोपी बनाया गया हो, उससे मजाक-मजाक में 40 हजार रुपए की मांग कर सकता है। जब पूरे मामले में दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा के जांच रिपोर्ट के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने निलंबित कर दिया तो फिर अब और क्या जांच कराने की बात निलंबित दारोगा कर रहे है। इतना ही नहीं लोगों में यह भी चर्चा है की उन्होंने अपने को निर्दोष बताने के लिए गांव में कुछ लोगों के सहयोग से जबरन स्वलिखित आवेदन पर हस्ताक्षर भी करा लिए है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150