समस्तीपुर में साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक, खाते से निकले 3 लाख से अधिक रुपये
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : बिथान थाना क्षेत्र के स्व. मोहन प्रसाद साहू के पुत्र राजू कुमार ने साइबर ठगी मामले को लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि 15 मई को वे समस्तीपुर जल संसाधन विभाग में कुछ कार्य से गए थे। उसी दौरान ट्रेन से घर लौटते समय उनके मोबाइल और एटीएम कार्ड की जेब से चोरी हो गई।
घर लौटने पर उन्हें पता चला कि उनके विभिन्न खातों और एटीएम से कुल ₹3,14,999.77 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है। पीड़ित ने पुलिस को सभी ट्रांजेक्शन आईडी भी उपलब्ध कराए हैं। इधर साइबर पुलिस मामला दर्ज कर तकनीकी सहायता से अनुसंधान में जुट गयी है।