बिहार के 12 IAS अधिकारियों का तबादला, शैलजा पांडेय को बनाया गया समस्तीपुर DDC, रोसड़ा SDO गये बक्सर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार के 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. बिहार सरकार की ओर से मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई. जिन 12 आईएएस का ट्रांसफर हुआ है उन्हें अब डीडीसी बनाया गया है. फारबिसगंज की एसडीओ शैलजा पांडेय को समस्तीपुर का डीडीसी बनाया गया है. वहीं रोसड़ा में एसडीओ के रूप में कार्यरत आकाश चौधरी को बक्सर का डीडीसी बनाया गया है।