ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौ’त मामले में FIR के लिये पिता ने दिया आवेदन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भिड़ी टोल वार्ड संख्या-47 में शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से मृत 8 वर्षीय बच्चे के पिता सरोज कुमार ने रविवार की शाम ट्रैफिक थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। इसमें मृतक बच्चे के पिता ने ट्रक चालक मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रूपौली बंधारा के रविन कुमार पर नामजद प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है। इस संबंध में ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनील कांत ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।