समस्तीपुर : नोजल मैन को हुआ कॉलेज की छात्रा से प्यार, भागकर दोनों ने रचायी शादी, थाना पर चलता रहा हाइवोल्टेज ड्रामा
IMAGE SOURCE AI
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से कॉलेज पढ़ने जा रही युवती को एक पेट्रोल पंप पर कार्य कर रहे नोजल मेन से प्यार हो गया। प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों घर से भागकर शादी रचा ली। इधर प्रेमी के परिजन उसे लापता होने की रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंच गया। जहां आवेदक संतोष कुमार का कहना था कि उसका भाई संजय कुमार तीन दोस्तों के साथ घर से बाहर निकला जो लौट कर घर नहीं आया। जबकि उसका दो दोस्त नीतीश एवं अंकित घर लौट गया है। इसी बीच प्रेमिका की माँ भी थाना में एक आवेदन देकर अपनी पुत्री के अपहरण किये जाने की बात करने लगी।
आवेदन में कहा गया है कि उसकी पुत्री नरहन स्थित डीबीकेएन कॉलेज से बीए पार्ट टू की परीक्षा देकर घर वापस लौट रही थी। इसी बीच सैदपुर निवासी संजय कुमार के साथ एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने महुआ गाछ चौक खदियाही मुख्य सड़क पर जबरन मेरी पुत्री को मोटरसाइकिल पर बैठकर अपहरण कर लिया। जब हम लोगों ने पता लगाकर संजय कुमार के बड़े भाई से पूछताछ किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दिया और जातिसूचक शब्द से संबोधित करते हुए कहा कि तुमको घर पर चढ़कर मारेंगे, साथ ही जान से मारने की भी धमकी दिया हैै।
साथ ही उन्होंने आवेदन में कहा है कि संजय कुमार अपने गलत उद्देश्य की पूर्ति के लिए मेरी पुत्री को अपहरण किया है।अब पुलिस युवक के लापता होने एवं युवती के अपहरण की बात के जांच में जुटी तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला। दोनों को पुलिस ने हिदायत दी कि दोनों को खोजकर पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया जाय, तब जाकर मामला शांत हुआ। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने कहा है कि आवेदन मिला है, दोनों बालिग है। दोनों के शादी करने की बात सामने आ रही है। दोनों पक्ष का आवेदन प्रथम दृष्टया असत्य प्रतीत होता है।