समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

नवोदय विद्यालय बिरौली में आयोजित संभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पटना संकुल बना ओवरऑल चैंपियन

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर/पूसा :- पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में आयोजित तीन दिवसीय संभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता बुधवार की देर शाम संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पटना संभाग की टीम ओवर चैंपियन बनी। इस दौरान अंडर-14 बालिका वर्ग में कटिहार संभाग विजेता एवं पटना उपविजेता रही। जबकि बालक वर्ग में पटना विजेता व कटिहार उपविजेता बनी। अंडर-17 बालिका वर्ग में पटना विजेता व कटिहार उपविजेता एवं बालक वर्ग में पटना विजेता व रांची की टीम उपविजेता बनी। अंडर-19 के बालिका वर्ग में कटिहार की टीम विजेता एवं पटना उपविजेता रही।

बालक वर्ग में रांची की टीम विजेता एवं पटना की टीम उपविजेता बनी। सभी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट प्लेयर के रूप् में बालिका वर्ग के अंडर-14,17 एवं 19 आयु वर्ग में क्रमश: समस्तीपुर की आस्था कुमारी, वैशाली की दिव्या कुमारी व समस्तीपुर की लवली कुमारी को एवं बालक वर्ग में वैशाली के सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार एवं गोड्डा के प्रभाकर को पुरस्कृत किया गया।

IMG 20250420 WA0005

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ.आरके तिवारी ने कहा कि खेल आपसी प्रेम व अनुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ शारिरिक व बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाता है। जरूरत है खेल को खेल भावना से खेलने की। इस दिशा में नवोदय विद्यालय निरंतर बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है।

IMG 20240904 WA0139

मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा के उपाधीक्षक डॉ.राकेश कुमार सिंह, डॉ.बीबी ठाकुर समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। स्वागत प्राचार्य डॉ. टीएन शर्मा एवं संचालन आदर्श, निधि, सौरभी एवं शिक्षिका अर्चना कुमारी ने किया। खेल प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि चयनित टीम पटना रीजन का प्रतिनिधित्व करेगी। खेल प्रभारी पीके जयसवाल ने बताया कि चयनित खिलाड़ियो का प्रशिक्षण इसी विद्यालय में जुलाई में होगा। जबकि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मध्यप्रदेश में होगी। धन्यवाद उपप्राचार्य आरएस झा ने किया।

IMG 20250404 WA0105 1

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150