डबल म’र्डर मामले में DIG ने समस्तीपुर SP को किया निर्देशित, पीड़ित परिवार से ली जानकारी
लंबित कांडों की समीक्षा के दौरान अनुसंधानकर्ताओं को निष्पादन के लिए दिया डेड लाइन
पुलिस लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
——-
समस्तीपुर : मिथिला रेंज की डीआइजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम बुधवार को समस्तीपुर पहुँची। जहां डीआईजी सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंची। इस दौरान पुलिस लाइन के जवानों के द्वारा उन्हें गार्ड आफ आर्नर दिया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस केंद्र स्थित कार्यालय का जायजा लिया और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद वह समस्तीपुर एसपी कार्यालय में कई लंबित कांडों की समीक्षा कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा, सदर-1 एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी समेत विभिन्न थानों के लंबित कांडों के अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कल्याणपुर, विद्यापतिनगर, मोहनपुर, ताजपुर, रोसड़ा, मुसरीघरारी आदि थानों के लंबित कांडों की समीक्षा की और फाइल पर आवश्यक निर्देश देती गयी। अधीनस्थों को संबंधित कांडों के निष्पादन को लेकर डीआईजी ने डेड लाइन भी दिया।
इस दौरान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में हुए प्रोपर्टी डीलर व दिव्यांग ई-रिक्शा चालक के डबल मामले को लेकर एसपी को निर्देशित किया। डीआईजी ने मृतक प्रोपर्टी डीलर के बेटे व पत्नी से एसपी कार्यालय में ही मिलकर उनसे भी जानकारी ली व एसपी को जल्द डबल मर्डर मामले में खुलासे को लेकर निर्देशित किया। घटना के महीनों बीत जाने के बाबजूद भी डबल मर्डर मामले के खुलासे व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर डीआईजी गंभीर दिखी। वहीं समीक्षा के दौरान डीआईजी ने कांडों के निष्पादन, फरारियों की गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल, आय से अधिक संपति जब्ती प्रस्ताव समेत अन्य मामलों में आवश्यक निर्देश दिए गए।
डीआइजी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश :
डीआइजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसपी अशोक मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक (लाइन) सुनील कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी थे। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जिलादेश पंजी, स्टॉक पंजी, वाहन पंजी, अवकाश पंजी एवं पुलिस लाइन में मौजूद जवानों की संचिका देखते हुए बल विवरणी की जांच की। रिकॉर्ड रूम में सभी संचिका को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने एवं साफ सफाई को लेकर हिदायत दी। इसके उपरांत पुलिस लाइन अधिकारियों को संबोधित कर विधि व्यवस्था संबंधित कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 30, 2025