मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स को समस्तीपुर DM ने किया सम्मानित, DEO समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में मैट्रिक और इंटर के जिला टॉपर छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी टॉपर्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता व डीपीओ नरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि समस्तीपुर का नाम रौशन करने वाले छात्र-छात्राओं को वे दिल से आशीर्वाद देते हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चे इसी तरह आगे बढ़ते रहें। उन्होंने सभी टॉपर्स को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सम्मान से बच्चों में उत्साह बढ़ता है और समाज को भी अच्छा संदेश मिलता है।
समारोह में सम्मानित होने वाले मैट्रिक टॉपर्स में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त साक्षी कुमारी, जिला मे प्रणव कुमार, मो. आरजू, विवेक कुमार,यअंकित कुमार, सिद्धार्थ यदुवंशी, शुभम् कुमार, सुधांशु कुमार, नंदकिशोर कुमार, सत्या कुमारी व प्रिंस कुमार शामिल हैं।
वहीं इंटरमीडिएट कला संकाय में राज्य में प्रथम स्थान रोशनी कुमारी, जिला मे द्वितीय नीलिमा स्मृति, तृतीय अनामिका पोद्दार, वाणिज्य में राज्य में प्रथम कशिश भारती, जिला में द्वितीय नजरीन खातुन, तृतीय अस्मिता रानी और विज्ञान संकाय में राज्य में प्रथम स्थान पर आई स्नेहा कुमारी, जिला मे द्वितीय विवेक कुमार, तृतीय में बबली कुमारी एवं गौरव कुमार राज शामिल हैं।सभी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।