‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर स्वास्थ्य जांच शिविर व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- कल्याणपुर प्रखंड के गोविंदपुर खजूरी, महाबलीपुर स्थित औसेफा गोटरी किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर स्वास्थ्य जांच शिविर तथा सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. श्रुति सुमन, डाॅ. प्रियंका, ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मोनिका कुमारी, आर्टिस्ट मधु ठाकुर, डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण ने कहा कि देश के विकास में महिलाओं का अहम योगदान है। आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं जननी है, जो गुण पुरुषों में नहीं है। इसलिए महिलाओं का हमेशा सम्मान होना चाहिए। डॉ. श्रुति सुमन (स्पीच एंड हियरिंग) ने कही महिलाओं को पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मिथिला पेंटिंग कलाकार मधु ठाकुर ने अपने जीवनी कि मार्मिक संघर्ष की कहानी से सभी को भाव-विभोर कर दी।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मोनिका कुमारी ने बैंकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. प्रियंका (एमबीबीएस) ने लगभग 70 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक सुझाव दी। कार्यक्रम का संचालन सहयोगी संस्था अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार ने किया।
इस अवसर समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉ. सुमन, डॉ. प्रियंका, मधु ठाकुर, मोनिका कुमारी, एफपीओ के सोनी कुमारी, चंचला देवी, निलम कुमारी, सुनैना देवी, रिंकु देवी, संगीता देवी को मिथिला पेंटिंग, स्मृति सम्मान एवं उपहार से सम्मानित किया गया। मौके पर औसेफा के परियोजना प्रबंधक प्रेरणा कुमारी, एफपीओ के सीईओ सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी।