मोहिउद्दीननगर की श्रुति बनी हॉर्टिकल्चर ऑफिसर, सफलता पर बधाई दे रहे लोग
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के राजाजान निवासी विपिन झा व कल्पना झा की पुत्री श्रुति झा ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित कृषि अधिकारी की परीक्षा में हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसने राज्य भर में 40वां रैंक हासिल किया है।
श्रुति बचपन से ही मेधावी थी। राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय से स्नातक एवं रायपुर कृषि विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के बाद परीक्षा की तैयारी जुट गई थी। उसकी सफलता पर विधायक राजेश कुमार सिंह, संजीव कुमार राय, पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी, अनिल कुमार सिंह, राहुल केसरी, अनिल झा, सुनील झा, शुभ्रा भारती ने बधाई दी है।