समस्तीपुर: तेल टैंक में ब्लास्ट के बाद टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लगातार तीसरी बार इसी फैक्ट्री में हुई है घटना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मुसरीघरारी :- समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर स्थित ग्रीन पायरो इंडस्ट्रीज के फैक्ट्री में दोपहर 12 बजे भीषण आग लग गई। हादसा तेल टैंक फटने से हुआ। घटना के समय फैक्ट्री में 7 मजदूर काम कर रहे थे। मजदूर उपेंद्र कुमार ने बताया कि एक कर्मचारी तेल टैंक मशीन चला रहा था, तभी टैंक अचानक ब्लास्ट कर गया, जिससे आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
फैक्ट्री में पहले भी दो बार लग चुकी है आग :
स्थानीय निवासी रामवृक्ष पासवान ने बताया कि तीसरी बार फैक्ट्री में आग लगी है। हर साल या तो टैंक फटने से या गैस लीक होने से आग लगती है। फैक्ट्री मालिक को मुआवजा मिल जाता है, लेकिन आसपास के किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं। घटना के बाद फैक्ट्री मालिक सद्दाम हुसैन गारब बताए जा रहे हैं। मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजल अंसारी ने बताया कि पुलिस ने 112 की टीम को घटनास्थल पर भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
View this post on Instagram