समस्तीपुर RPF इंस्पेक्टर बीपी वर्मा का सहायक कमांडेंट के पद पर प्रोन्नति, दी गयी भावभीनी विदाई
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा का न्यू जलपाईगुड़ी में असिस्टेंट कमांडेंट में प्रोन्नति होने के बाद समस्तीपुर रेलवे सभागार में भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में कमांडेंट एसजेए जानी,एसीएस आशीष कुमार,सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, विवेक कुमार सहित दर्जनों रेलकर्मी, आरपीएफ व रेल पुलिस उपस्थित थे। रेल कर्मियों ने बारी-बारी से इंस्पेक्टर बीपी वर्मा को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
सम्मान स्वरूप उपहार भेंट कर उनके कार्यों की प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2021 से अबतक श्री वर्मा ने इंजन केस, 32 लाख के सोना की बरामदगी, केबल कटिंग सहित टिकट दलालों पर कारवाई करके अपनी कर्तव्यनिष्ठा प्रमाणित किया। उनके कार्यकाल को हमेशा याद किया जाएगा। विदाई समारोह के दौरान इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने नम आंखों से उपस्थित सभी कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सिलसिला है। आज यहां हैं तो कल कहीं और होंगे।