समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक ज’ख्मी, रेफर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर भरपुरा नुनु वती स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति जख्मी हो गये। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक राजेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जख्मी की पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलहारा वार्ड संख्या-3 निवासी वैजू कामती के 32 वर्षीय पुत्र जगरनाथ कामती, अकलू कामती के 20 वर्षीय पुत्र अजय कामती व बिरजू कामती के 22 वर्षीय पुत्र मुरारी कामती के रूप में की गई है। जख्मी जगरनाथ कामती ने बताया कि समस्तीपुर किसी परिचित से मिलकर वापस घर लौटने के क्रम में भरपुरा नुनु वती विद्यालय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गये।