समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से खगड़िया के युवक की मौ’त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर : समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से पैदल जा रहे एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट के पास की है जहां पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई है। युवक की पहचान खगड़िया जिले के भवनगामा वार्ड संख्या-6 के रहने वाले कमलेश्वरी तांती के 38 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह रोसड़ा की तरफ पैदल ही जा रहा था। उसी दौरान एक अज्ञात दूध टैंकर वाली गाड़ी ओवरटेक करने के दौरान उसे कुचल दिया। हल्ला होने पर जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी और चालक वाहन को लेकर भाग चुका था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी विभूतिपुर थाने को दी।
सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने आधार कार्ड से उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। इधर, घटना के संबंध में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप का बताना है कि स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। सूचना पर गयी पुलिस ने शव की पहचान की है। परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।