समस्तीपुर शहर के मोहनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने चेन छीना, छानबीन में जुटी पुलिस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर वार्ड संख्या-43 निवासी डॉ. मिथिलेश कुमार ने उनकी मां इंदु वर्मा के गले से बाइक सवार बदमाशों द्वारा सोने का चेन छीनने का आरोप लगाने की शिकायत स्थानीय मुफस्सिल थाने में की है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस ने पीड़ित द्वारा बताये जगह पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
पीड़ित ने आवेदन में बताया है की घर से बाहर जैसे ही उसकी माँ निकली बाइक सवार दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उसकी माँ के गले से सोने का चैन छीन लिया व फरार हो गये। छीनने वाले बदमाश ने नीले रंग का शर्ट और टोपी पहन रखी थी। पीड़ित ने सोने के चेन का वजन लगभग 3 से 4 भर का बताया है। वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।