समस्तीपुर में युवक द्वारा हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक बार फिर से एक युवक का पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद का बताया जा रहा है। बता दें कि पुलिस की ओर से दी जा रही चेतावनी के बाबजूद भी सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। सूत्रों की माने तो यह वायरल वीडियो हकीमाबाद गांव में ही किसी कार्यक्रम के दौरान डीजे की धुन पर डांस करने के दौरान कैमरे में कैद की गई है।
हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि Samastipur Town Media नहीं करती है। यह वीडियो कब का है यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक किसी समारोह में भोजपुरी गाने पर हाथ में पिस्टल लेकर डांस कर रहा है।
वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में एक भोजपुरी गाना “छातियां में छह गोली ठोक देबेले, शासन-प्रशासन के रोक देबेले, ऊपर में सिस्टम सरकार होबे राजा हो, लोग नया पर बनेला रंगदार, रंगदारों के भतार हवे राजा हो।” बजता सुनाई दे रहा है। वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि हथियार लहराने वाले युवक की पहचान कर ली गई है और उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है।