समस्तीपुर: डेढ़ एकड़ में लगी सरसों की फसल में उपद्रवियों ने लगाई आग, किसान को हुआ भारी नुकसान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत पचभिंडा के खेत में जमा की गई सरसों की फसल को उपद्रवियों ने सोमवार की देर रात्रि को आग के हवाले कर दिया। इस बाबत पीड़ित किसान पुरुषोत्तमपुर निवासी विमल प्रसाद सिंह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त किसान के द्वारा करीब डेढ़ एकड़ में लगी सरसों की फसल को काटकर खेत में जमा किया गया था। रास्ता खाली होने का इंतजार हो रहा था। रास्ता खाली होने के बाद उसे ढोकर अपने घर लाया जाता लेकिन सोमवार की रात्रि को उसमें आग लगा दी गई।
इस घटना में किसान को करीब डेढ़ लाख रुपया की क्षति होने की बात बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे दर्जनों किसानों ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए किसानों के लिए काफी नुकसानदायक बताया। इस बाबत पीड़ित किसान के द्वारा थानाध्यक्ष को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है।थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।