काले रंग की हैरियर को पुलिस ने रुकवाया, अंदर बैठे समस्तीपुर के लोग दिखाने लगे धौंस, गेट खुलते ही सबकी बत्ती गुल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
गोपालगंज/समस्तीपुर : गोपालगंज जिले में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जैसे ही एक काले रंग की हैरियर कार को रुकवाया तो हड़कंप मच गया। दरअसल हैरियर कार में बैठे लोग पुलिस को ही धौंस दिखाने लगे। इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती दिखाई और कार का गेट खुलवाकर अंदर की तलाशी ली तो हैरान रह गयी। दरअसल महंगी और लग्जरी कार के जरिए बिहार में बड़ा कांड किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने कार में सवार लोगों को पकड़ लिया।
दरअसल गोपालगंज में उत्पाद टीम ने शराब तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हैरियर कार को जब्त किया. जिसमें बड़ी मात्रा में शराब लादी गई थी. यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में की गई. उत्पाद टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें समस्तीपुर के गुड्डू कुमार, वीरचन्द्र राय और फतेह आलम शामिल हैं। उनके पास से 310 लीटर शराब बरामद की गई, जो उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लायी गई थी।
गोपालगंज उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि इस मामले में शराबबंदी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब लग्जरी गाड़ियों में शराब की तस्करी की गई हो। इससे पहले भी ऐसी कई लग्जरी गाड़ियों में शराब पकड़ी जा चुकी है।
‘महंगी और लग्जरी गाड़ियों में पुलिस नहीं पकड़ेगी’
तस्करों का मानना था कि महंगी और लग्जरी गाड़ियों में शराब की तस्करी करने से पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाएगी, लेकिन पुलिस और उत्पाद टीम ने उनके मंसूबों को हर बार नाकाम किया है। हैरियर में सवार तस्करों ने पहले खुद को अधिकारी बनकर धौंस दिखाया, उसके बाद गाड़ी की जब जांच हुई तो लाखों की विदेशी शराब मिली और उत्पाद टीम तुंरत तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ यह निरंतर अभियान जारी रहेगा और पुलिस को चकमा देने के लिए कोई भी नया तरीका कामयाब नहीं होगा। यह गिरफ्तारी शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज में शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैलाने के प्रयासों को और मजबूत करता है।