समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर बाइक और टेंपो की टक्कर में दो घायल, रेफर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के डॉ. शालीग्राम इन्टर कॉलेज के समीप दरभंगा की ओर से आ रही अज्ञात सीएनजी टेंपो समस्तीपुर की ओर से आ रही बाइक सवार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बरहेता गांव के शंभू कुमार देव के पुत्र 23 वर्षीय सुधाकर देव व दूसरे ऑटो सवार की पहचान समस्तीपुर काशीपुर मोहल्ला के स्व. महेश प्रसाद के पुत्र 33 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है।
उसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ए.आर. रहमान ने गंभीर स्थिति देखते हुए एक को सदर अस्पताल व दूसरे बाइक सवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। ऑटो चालक मौके से ऑटो लेकर फरार बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गयी है।