समस्तीपुर सदर अस्पताल को मेटरनिटी ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम के लिए “ए” ग्रेड क्वालिटी सर्टिफिकेशन मिला
समस्तीपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (एनएचएसआरसी) ने सदर अस्पताल, समस्तीपुर को (लक्ष्य) गुणवत्ता प्रमाणन प्रदान किया है। सदर अस्पताल को “ए” ग्रेड क्वालिटी सर्टिफिकेशन मेटरनिटी ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम के लिए दिया गया है।
इसमें, सदर अस्पताल का मेटरनिटी ओटी 95.67% स्कोर के साथ क्वालिटी सर्टिफाइड हुआ है। वहीं, लेबर रूम 95.33% स्कोर के साथ क्वालिटी सर्टिफाइड हुआ है। इस उपलब्धि को लेकर पूरे सदर अस्पताल में हर्ष व्याप्त है और इसके लिए सभी कर्मी सदर अस्पताल के डीएस डॉ. गिरीश कुमार व हॉस्पिटल मैनेज डॉ. विश्वजीत रामानंद को बधाई दे रहें थे।
बता दें कि बीते 31 जनवरी को सदर अस्पताल के लेबर रूम और मातृ ऑपरेशन थिएटर में शुक्रवार को लक्ष्य (लेबर रूम एंड ऑपरेशन थिएटर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट इनिशिएटिव) राष्ट्रीय मूल्यांकन किया गया गया था। इस मूल्यांकन के लिए बाहरी विशेषज्ञ डॉ. सुप्रिया चौधरी और डॉ. सिद्धि घाटवाल ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी, डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ. गिरीश कुमार और अस्पताल प्रबंधक बिश्वजीत रामानंद की लीडरशीप में लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर की टीम ने बेहतरीन टीम वर्क दिखाया गया था, जिससे मूल्यांकन सफल रहा। वहीं, पिरामल फाउंडेशन की टीम ने भी इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग दिया था।
गौरतलब है कि सदर अस्पताल को वर्ष 2021 में पहली बार लक्ष्य प्रमाणन प्राप्त हुआ था। इस संबंध में डीएस डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि यह प्रमाणन स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से दिया जाता है, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
वहीं, एनएचएसआरसी ने प्रमाणन के बावजूद, अस्पताल को अनुशंसित सुधारों पर कार्य करने और राज्य गुणवत्ता आश्वासन इकाई को एक्शन प्लान सौंपने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, राज्य स्तर पर ऑडिट कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अस्पताल में लगातार सुधार हो रहा है। इस अवसर पर सदर अस्पताल में केक काटकर डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने एक दूसरे को बधाई दी।