प्रमाण पत्र नहीं बनने पर अंचल में हुई तालाबंदी मामले में प्रखंड प्रमुख पर मामला दर्ज; CO ने थाने में दिया आवेदन
शिवाजीनगर अंचल में बुधवार को हुई तालाबंदी मामले में सीओ वीणा भारती ने शिवाजीनगर थाने में आवेदन दिया है। सीओ द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में दैनिक कार्यों की निष्पादन कर रही थी। इसी बीच 1:30 बजे प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार एवं उनके अन्य के द्वारा अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर ताला मार दिया गया साथ ही उनके द्वारा तथा उनके सहयोगियों के द्वारा हंगामा कर सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया।
आवेदन में साक्ष्य के रूप में सीओ ने वीडियो एवं फोटो भी संलग्न किया है। सीओ ने आवेदन में आगे कहा है कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा दूरभाष पर बात की गई तो उनको बताया गया कि राजस्व कर्मचारी का हड़ताल है। दूरभाष पर भी प्रखंड प्रमुख के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए इस संदर्भ में बोला गया की अब बात डीएम, सीएम तक जाए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
आवेदन में आगे कहा गया की प्रखंड प्रमुख के द्वारा अपनी पुत्री का ओबीसी प्रमाण पत्र हेतु बीते 4 मार्च को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन समर्पित किया था। परंतु 4 मार्च से राजस्व कर्मचारी की हड़ताल में होने के करण, उनके पुत्री का ओबीसी प्रमाण पत्र नहीं बन पाया, जिस कारण उनके द्वारा अंचल कार्यालय में तालाबंदी कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई है। सीओ ने कहा तालाबंदी के कारण शिवाजीनगर प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के औरा में गैस लीकेज से हुई अगलगी की घटनास्थल स्थल पर वह सही समय से नहीं पहुंच सकी।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते बुधवार को शिवाजीनगर प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार ने अपनी पुत्री, भांजी और एक अन्य की ओबीसी प्रमाण पत्र नहीं बनने से नाराज हो गए थे और अंचल कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था। जिससे अंचल कार्यालय में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार ने बताया था कि नीट एग्जाम में फॉर्म भरने में ओबीसी प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। जिसको लेकर ओबीसी आवेदन ऑनलाइन किया गया था। सीओ के द्वारा दूरभाष पर बात हुई तो बताया गया था कि कर्मचारी हड़ताल पर है, लेकिन कर्मचारी अंचल में ही थें। इसी बात से मुझे नाराजगी हुई मैंने अंचल में ताला लगा दिया।
इधर इस संबंध में शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने कहा कि सीओ के आवेदन पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।