समस्तीपुर: कार में रखे डेढ़ लाख रूपये बदमाशों ने उड़ाये, पेट्रोल पंप पर उचक्कों ने इस तरह घटना को दिया अंजाम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- एसबीआई की पटोरी शाखा से रुपए निकाल अपनी कार से घर लौट रहे युवक के डेढ़ लाख रुपए उचक्कों ने उड़ा लिए। घटना पेट्रोल पंप पर तेल लेने के दौरान हुई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पटोरी थाने में की है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पटोरी थाना में दिए गए आवेदन में मरीचा निवासी रवींद्र कुमार रवि के पुत्र पंकज कुमार ने कहा है कि वे मरीचा निवासी राम इकबाल राय के साथ एसबीआई की पटोरी शाखा गए।
दोनों ने क्रमश: 1 लाख और 50 हजार रुपए अपने-अपने अकाउंट से निकाले। दोनों पैसे पासबुक, चेक बुक को एक साथ थैली में रखकर दोनों कार से घर लौट रहे थे। शाहपुर उंडी स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए कार से उतरे। जब दोनों अपनी गाड़ी में लौटे तो उनका थैला गायब था।
उन्होंने काफी खोजबीन की और इसकी सूचना 112 पुलिस को दी। पेट्रोल पंप पर पहुंचे पुलिस बल के द्वारा सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो घटना की पुष्टि हुई। पंकज ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी उनके पीछे-पीछे आते दिखे। जिन्होंने पेट्रोल पंप पर आकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा एसबीआई एवं मार्ग में पड़ने वाले अन्य सीसीटीवीं फुटेज की खंगाला जा रहा है। अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है कि बैंक से उचक्कों द्वारा पीछा किया जा रहा था। घटना 29 जनवरी की है।