कथित रूप से अपहृत युवती को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शादी की नीयत से कथित रूप से अपह्रत युवती को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने दिल्ली से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद युवती मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ही एक गांव की बतायी गयी है। युवती के पिता ने उसके अपहरण की मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसमें अपने पड़ोस के ही पांच लोगों को उन्होंने नामजद किया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में मानवीय सूचना व तकनीकी सहायता से युवती को दिल्ली से बरामद कर थाने लाया।