समस्तीपुर में 22 व 23 जून को शहर के 15 केंद्रों पर होगी डिप्लोमा सर्टिफिकेट परीक्षा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की तैयारी पूरी हो गई है। कड़ी प्रशासनिक देखरेख के बीच 22 व 23 जून को होने वाली परीक्षा शहर में 15 केन्द्रों पर होगी। 22 जून को एक पाली में व 23 जून को दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। साढ़े बारह हजार पुरुष व महिला अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
जूता पहन कर परीक्षा केंद्र में जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। पुरुष अभ्यर्थी हाफ शर्ट व महिला अभ्यर्थी कुर्ती पहनकर प्रवेश कर सकेंगे। मोबाइल, कैलकुलेटर, घड़ी, एटीएम कार्ड, इंस्ट्रूमेंट्स बॉक्स, ब्लूटूथ आदि प्रतिबंधित सामान परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना मना है। सभी केन्द्रों पर जैमर लगाए जा रहे हैं।
बीआरबी कॉलेज, तिरहुत एकेडमी, आरएनएआर कॉलेज, होली मिशन स्कूल, बाबा विश्वनाथ केदार नाथ विमला कॉलेज, जेकेपी कॉलेज, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, मोडल इंटर विद्यालय, आरएसबी इंटर स्कूल, श्री कृष्ण उवि, विधि महाविद्यालय, गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी उवि, टेक्नॉमिशन स्कूल, श्री सुंदर उवि, राजकीय बालिका उवि में परीक्षा ली जाएगी।

