खानपुर में नवनिर्मित पीसीसी सड़क को तोड़ रहा युवक, वीडियो वायरल लेकिन नहीं हो रही कोई कार्रवाई
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- खानपुर प्रखंड क्षेत्र के खैरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-10 सिरोपट्टी सिरहा गांव निवासी गोविंद कुमार ने थाना में आवेदन देकर नवनिर्मित पीसीसी सड़क को कटर मशीन से कटकर तोड़ने का आरोप लगाया है। इसमें उन्होंने दिनेश चौधरी को आरोपित किया है। आवेदन में बताया गया है कि सड़क तोड़ते हुए देख उन्होंने इसकी सूचना खानपुर पुलिस को भी दी गई थी।
इसके बाद पुलिस आरोपित को पूछताछ के लिए अपने साथ भी ले गई। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की हकीकत कर रही हैं। जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर आरोपित द्वारा सड़क तोड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

