समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

विश्व रक्तदाता दिवस पर समस्तीपुर IMA भवन में रक्तदान शिविर का किया जा रहा है आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून को आईएमए भवन काशीपुर (केई इंटर स्कूल के सामनें) में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) व ग्रामीण रक्तदान संघ (अखिल भारतीय पुनर्जागरण मंच द्वारा संचालित और प्रबंधित) के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। यह निर्णय आईएमए की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जीसी कर्ण एवं सचिव डॉ. एके आदित्य ने कहा कि जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच और मधुमेह, एनीमिया, एचआईभी, हेपेटाइटिसबी आदि बीमारी नहीं हो, तो वे रक्तदान कर सकते है।

IMG 20240613 WA0021

एक बार 350 एमएल ही रक्त लिया जाता है जिसकी भरपायी 24 घंटे के अंदर हो जाता है। हर स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। मीडिया प्रभारी डॉ. हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में एकत्रित किए गए ब्लड को कैंसर, थैलेसेमिया मरीज, एनेमिक, गर्ववती एवं अन्य जरुरतमंद को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी इच्छुक व्यक्ति होंगे, रक्तदान में हिस्सा ले सकते हैं। संग्रह किया गया रक्त रेड क्रॉस में जमा किया जाएगा और समय पर जरूरतों को उपलब्ध कराया जाएगा।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150