नीट व यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक के खिलाफ निकाला AISA ने निकाला प्रतिरोध मार्च

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- आइसा जिला कमेटी के अपने बैनर के तले नीट और यूजीसी नेट परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ शहर के माल गोदाम चाैक पार्टी कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च माल गोदाम चौक, स्टेशन रोड होते हुए स्टेशन चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने की व संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी ने किया।
वहीं, आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि लगातार परीक्षा में हो रही अनियमितता से छात्रों का भविष्य अधर में है, सरकार पारदर्शी और स्वच्छ परीक्षा आयोजित करने के प्रति उदासीन है। देश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने लिए नीट परीक्षा एनटीए की ओर से आयोजित की जाती है, लेकिन आज एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपना विश्वसनियता खो चुका है। नीट परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग देश भर के छात्र कर रहे हैं। इसी बीच यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को देश भर में आयोजित की गई। इसका भी पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द की गई है. जो एनटीए के द्वारा परीक्षा आयोजन पर गंभीर सवाल है।

आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि एनटीए को निरस्त कर सरकार अपने स्तर से परीक्षा की सारी प्रक्रियाएं पारदर्शी और स्वच्छ रूप से आयोजित करने की गारंटी करें और नीट परीक्षा को रद्द कर पुनः आयोजित करें तथा नीट और यूजीसी नेट परीक्षा के अनियमितता का जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि देश के उच्च स्तरीय परीक्षाओं में अनियमित्ता दुबारा न हो सके। नीट परीक्षा को रद्द कर पुनः आयोजित नहीं करती है और नीट व नेट परीक्षा में अनियमित्ता के दोषी पर सख्त कार्रवाई व पारदर्शी परीक्षा को ले ठोस नीति नहीं बनाती है तो छात्र आन्दोलन और तेज किया जाएगा। प्रतिरोध मार्च में आइसा जिला सह सचिव मो. फरमान, अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष रवि रविरंजन, अनिल कुमार, गौतम कुमार, विशाल कुमार, मो. तौसीफ आदि थे।







