समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

उजियारपुर व नाजिरगंज स्टेशनों पर एनआई वर्क खत्म होने के बाद नियमित हुआ ट्रेनों का परिचालन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के उजियारपुर व नाजिरगंज स्टेशनों पर आठ मार्च से जारी एनआई वर्क खत्म होने के बाद रविवार से ट्रेनों का परिचालन नियमित हो गया है। 05505-06 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर का परिचालन निर्धारित रूट से हुआ। वहीं, 19 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी अपने नियमित मार्ग से ही रवाना हुईं।

हालांकि, कुछ ट्रेन एक से दो घंटा विलंब से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। एनआई वर्क को लेकर शुक्रवार व शनिवार को मौर्य, पूर्वांचल, आम्रपाली सहित आधा दर्जन ट्रेनें मुजफ्फरपुर की जगह बदले मार्ग से चली थीं। इससे यात्रियों को परेशानी हुई थी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150