NDA में शामिल होगी VIP! आज फाइनल डील; मुकेश सहनी बोले- दिल्ली में सब कुछ तय होगा
वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी रविवार को दिल्ली रवाना हुए। वीआईपी की एनडीए गठबंधन से नजदीकियां बढ़ी हैं, हालांकि मुकेश सहनी ने इसे लेकर अभी पत्ता नहीं खोला है। उन्होंने रविवार को दिल्ली जाने के पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली से ही सबकुछ होना है, इसलिए दिल्ली जा रहे हैं। कुछ निजी कार्य भी है।
उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में वीआईपी और निषाद समाज विशेष भूमिका में है। हमारे पास अपना जनाधार है। बोचहा, कुढ़नी, सिमरी बख्तियारपुर में हुए उपचुनाव का परिणाम इसका प्रमाण है। जिनको अधिक से अधिक सीटें जीतनी है उन्हें वीआईपी पार्टी जरूरत है और हमारी भी अपनी मांग है। हमारी मांग को जो मानेगा, सहमति देगा, उसके साथ जाएंगे। कहा कि हमारी भी इच्छा है कि देश में सरकार के साथ रहकर काम करे। हमारी मांग दिल्ली, पश्चिम बंगाल की तरह बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में निषादों को आरक्षण देने की है।
आपको बता दें मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है। मुकेश सहनी दिल्ली में है। बताया जा रहा है कि आज बीजेपी के साथ उनकी फाइनल डील हो सकती है। और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर सकते है। जिसमें सीटों पर भी चर्चा संभव है। इससे पहले नाराजगी की खबरों के बीच चिराग पासवान से दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुलाकात की थी। तो वहीं पटना में आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महाशिवरात्रि के दिन मुलाकात की थी। दोनों के बीच ये बैठक करीब 30 मिनट तक चली थी।
बिहार के लेकर अभी तक एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। लेकिन गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता ये कह चुके हैं। कि दो-तीन दिन में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। शायद उसी की कवायद के चलते बीजेपी के आला कमान पहले सहयोगियों से मुलाकात कर रही है। और अब मुकेश सहनी के अचानक दिल्ली जाने से उनकी पार्टी वीआईपी के भी एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।