समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

होली मिशन स्कूल में स्पीकमैके द्वारा बाँसुरीवादन कार्यक्रम का आयोजन

Repblic day page 0001 1

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में स्पीकमैके के तत्वाधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आचार्य राजेन्द्र प्रसन्ना के द्वारा प्रातः 9 बजे से मधुर बाँसुरी वादन-कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इनके साथ तबले पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आचार्य ललित कुमार तथा बाँसुरी पर संगतकार के रूप में संस्कार सिन्हा की भी प्रस्तुती अविस्मरणीय रही।

कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि आचार्य राजेन्द्र प्रसन्ना, आचार्य ललित कुमार, संस्कार सिन्हा, प्राचार्य अमृत रंजन, पूर्व प्राचार्य डॉ. एस के अहमद, शिक्षाविद डॉ. अनिल कुमार के द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन के द्वारा अतिथियों का स्वागत शाल, पाग एवं बुके प्रदान कर किया गया।

सर्वप्रथम अपने ओजपूर्ण अभिव्यक्तियों से ख्याति प्राप्त कलाकारों का परिचय 9वीं डी0 के छात्र ‘आर्यन राज’ एवं 9वीं सी0 की छात्रा ‘माही’ के द्वारा दर्शकों को करवाकर उनका सम्मान किया गया। अपने 1 घंटा के संगीतमय कार्यक्रम में विद्यालयी छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं से भरे परिसर को बाँसुरी पर बनारस घराने की धुन, भजन एवं राष्ट्रीय गीत के धुनों से सुरम्य बना दिया। बच्चे/बच्चियों ने पूर्ण शालीनता से इस संगीतमय वातावरण से भरे कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाकर भाव-विभोर हो गये।

मौके पर ‘स्पीक मैके’ के आयोजक प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजसेवी रणजीत निर्गुणी एवं समाजसेवी अमित सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों के शानदार कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एस के अहमद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक अनिल कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150