समस्तीपुर में पटाखों की दुकान में लगी आग, धमाकों से गूंजा इलाका, मची अफरा-तफरी, एक बाइक भी जली
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- दीवाली के जश्न के बीच समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हॉस्पिटल चौक पर एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। इससे पूरे ताजपुर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पटाखे की आवाज के साथ ही आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके से भागने लगे। इसी आग की लपटों से वहीं खड़ी एक बाइक भी पूरी तरह जल गई।
बताया गया है कि दूसरे जगह छोड़े गए आकाश तारा पटाखे की चिंगारी से इस पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे दुकान में रखे सभी पटाखों के साथ ही कई समान भी जलकर राख हो गए। इस दौरान बाहर में लगी एक बाइक भी आग की चपेट में आने से जल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने में जुटे रहे।
ताजपुर अस्पताल चौक स्थित एक पटाखे की दुकान में लगी आग, एक बाईक भी जली…#Samastipur #Tajpur #crackers pic.twitter.com/nl6GABClYy
— Samastipur Town (@samastipurtown) November 13, 2023