3 महीने की गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर ह’त्या; 9 महीने पहले हुई थी शादी, परिजनों ने पति को पेड़ से बांधकर पीटा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सादीपुर गांव में पति ने अपनी ही नवविवाहिता तीन महीनें की गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर गला दबाकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार की देर रात की बताई गयी है। शुक्रवार की सुबह घटना की भनक लगते ही ग्रामीणों ने हत्यारे के घर को घेरकर उसके पति पकड़ लिया और उसे पेड़ से बांधकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को फिर सुपुर्द कर दिया। घर के अन्य सदस्य फरार बताए गए हैं।
गिरफ्तार पति सादीपुर गांव के मो. आलम का पुत्र महबूब आलम बताया गया। उसकी मृतका पत्नी हायाघाट (दरभंगा) थाना क्षेत्र के पश्चिम विलासपुर निवासी अब्दुल गफ्फार की पुत्री यास्मीन खातून (22) बताई गई। घटना को लेकर मृतका के पिता अब्दुल गफ्फार के द्वारा बंगरा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।
आवेदन में बताया गया है कि नौ माह पहले उसने अपनी पुत्री का विवाह सादीपुर के मो. आलम के पुत्र महबूब आलम से किया था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही महबूब आलम दहेज में दो लाख रुपये, फ्रीज एवं पलंग देने के लिए उसकी बेटी पर दबाव बनाने लगा। असमर्थता जाहिर करने पर भला-बुरा कहकर प्रताड़ित करने लगा। इसी क्रम में गुरुवार की रात पति एवं ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी बेटी को मार-पीटकर गला दबाकर बेरहमी से मार डाला। स्थानीय सूचना पर जब वे लोग सादीपुर गांव पहुंचे तो अपनी बेटी को मृत पाया।
इस बाबत पूछे जाने पर बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर थाना में दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। जिसमें मृतका के पति के अलावे उसके सास, ससुर, ननद, देवर समेत आधे दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।