पटोरी पुलिस ने मोस्ट वांटेड को देशी कट्टा व गांजा के साथ किया गिरफ्तार, तीन लूटकांड का खुलासा करने का भी किया दावा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी पुलिस ने मोस्ट वांटेड व टॉप-10 की सूची में शामिल रंजय कुमार को हथियार एवं गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पटोरी पुलिस ने रंजय की गिरफ्तारी के साथ ही तीन लूटकांड एवं एक छीनतई की घटना के खुलासा होने का भी दाबा किया है। पटोरी में प्रेसवार्ता करते हुए पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में हाल के दिनों तीन लूटकांड की घटना हुई। इसको लेकर एसपी विनय तिवारी के द्वारा पटोरी डीएसपी के नेतृत्व में अलग-अलग एसआईटी का गठन किया गया।
इसके बाद पटोरी पुलिस ने पटोरी थाना के मोस्ट वांटेड सरहद माधो वार्ड संख्या-15 के रंजय कुमार को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, ढाई सौ ग्राम गांजा व दो मोबाइल बरामद किया गया। डीएसपी ने कहा कि अपराधियों की टॉप-10 की सूची में भी रंजय का नाम शामिल है। डीएसपी ने बताया कि हलई ओपी के अंतर्गत रड़ियाही गांव में पांच नवंबर को सीएसपी संचालक से लूट हुई थी। इसमें मोस्ट वांटेड रंजय महतो, मेघनाथ राय उर्फ मनीष एवं सोनू कुमार के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी के कारण मेघनाथ राय उर्फ मनीष ने दस नवंबर को कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान से उक्त कांड में शामिल रंजय कुमार महतो को गांजा एवं देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में रंजय ने हलई ओपी में हुई लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। डीएसपी ने कहा कि 21 अक्टूबर को पटोरी थाना के एएनडी कॉलेज के निकट पीएनबी बैंक के सीएसपी में बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर पांच लाख रुपए की लूट की घटना हुई थी।
इसका खुलासा भी कर दिया गया है। इसके लिए गठित एसआईटी की टीम ने सीसीटीवी फूटेज को खंगाला और अपराधियों की पहचान कर छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में एसआईटी के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना के आधार पर इसमें शामिल ताजपुर हलई ओपी के चकजलाल के अनिरुद्ध कुमार, लाईनर ताजपुर हलई ओपी के वाजितपुर के प्रियांशु कुमार, पटोरी थाना के चकरमन के लाखो कुमार एवं पटोरी थाना के अरैया के राजू कुमार उर्फ लादेन को घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, लूटी गयी राशि में से 85 सौ रुपए नकद एवं घटना में प्रयुक्त बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया।
डीएसपी ने बताया कि प्रियांशु कुमार, लाखो कुमार एवं राजू कुमार उर्फ लादेन के द्वारा लाईन दिए जाने के बाद अनिरुद्ध अपने दो साथियों के साथ हलई ओपी क्षेत्र में लूटी गयी बाइक से सीएसपी के अंदर प्रवेश किया। फिर हथियार का भय दिखाकर काउंटर के अंदर प्रवेश कर सीएसपी संचालक के साथ मारपीट कर काउंटर में रखे करीब पांच लाख रुपए को लूट कर फरार हो गया।
डीएसपी ने बताया कि छापेमारी दल में पटोरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, डीआईयू शाखा के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, पटोरी थाना के दारोगा मनोज कुमार, हलई ओपी अध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार, मोहनपुर ओपी अध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती, मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद के अलावे डीआईयू शाखा के सिपाही अरबिंद कुमार, केशव कुमार एवं अखिलेश कुमार शामिल थे।
वीडियो…