पटोरी में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चली गोली, डॉक्टर ने जख्मी को PMCH किया रेफर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- जमीनी विवाद को लेकर समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर धमौन गांव में जमकर गोलियां चली। मिल रही जानकारी के अनुसार इस घटना में एक व्यक्ति जख्मी भी हो गया है। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जख्मी की पहचान चांदपुर धमौन निवासी विश्वनाथ राय के 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पर पहुंच कैंप कर रही है। पुलिस का बताना है की स्थिति फिलहाल काबू में है। जख्मी को इलाज के लिए पटना ले जाया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राहुल तथा उसके पट्टीदारों के बीच पूर्व से ही भूमि विवाद चल रहा था, जिसका निपटारा पंचायत के द्वारा कर लिया गया था। गुरुवार की सुबह राहुल अपना एक दूसरा खेत जोतवा रहा था। घायल के परिजनों के अनुसार खेत के समीप ही किसी मकान की छत से राहुल पर चार राउंड गोली चलाई गई। तीन गोलियां तो निशाने पर नहीं लगीं, लेकिन एक गोली राहुल जांघ में लगी। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां वह इलाजरत है।

