NH-28 गंगापुर कोल्ड स्टॉरेज चौक के पास सड़क हादसे में युवक की मौत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के NH-28 गंगापुर कोल्ड स्टॉरेज चौक के पास शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान जंदाहा गाँव के रूपेश कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी उक्त युवक की शादी एक वर्ष पहले हुरहिया हुई थी। वह अपने ननिहाल मुबारकपुर में रह कर मजदूरी का काम करता था।
वहीं दूसरी ओर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की जांचकर दोषी वाहन चालक पर कारवाई, मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजा देने, बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाने की मांग की है।