पूर्व CM जीतन राम मांझी को सदन में अपमानित किये जाने के विरोध में ‘हम’ कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का फूंका पुतला
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बिहार विधानसभा के अंदर सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अपमानित किए जाने के विरोध में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला पुंका। पुतला दहन कर रहे हैं कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से अभिलंब माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री एक दलित समाज के नेता हैं। सदन में जिस तरह से उन्हें अपमानित किया गया है, उससे बिहार के दलित समाज के लोग काफी आहत है।