देश में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक, लेकिन समस्तीपुर में 13 लाख लोगों ने अब तक नहीं लिया है बूस्टर डोज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- देश में कोरोना के नए वेरिएंट के दस्तक के बाद फिर से कोरोना वैक्सीन सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा शुरु हो गयी है। लेकिन समस्तीपुर में लोग आज भी कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लापरवाह बने हुए हैं। सरकारी आंकडों के अनुसार, जिले में अब तक मात्र 82 प्रतिशत लोगों ने ही टीका लिया है। 18 प्रतिशत लोगों ने टीका का एक भी डोज अबतक नहीं लिया है। वहीं बूस्टर डोज (प्रिकॉशन) के प्रति बुजुर्ग भी गंभीर नहीं है।
जिले में 56 प्रतिशत बुजुर्गों ने अब तक बूस्टर डोज का टीका नहीं लिया है। जिले में कुल लक्ष्य का 13 लाख से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज का टीका नहीं लिया है। सीएस डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि फिलहाल वैक्सीन के अभाव में सभी स्थानों पर टीकाकरण कार्य नहीं हो रहा है। वैक्सीन की उपलब्धता के लिए मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गयी है।
वैक्सीन उपलब्ध होते ही फिर से जागरुकता कार्यक्रम चला लोगों को टीका दिलाया जाएगा। डीआईओ डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि फिलहाल छह प्रखंडों में केवल कोवैक्सीन का डोज उपलब्ध है। जहां टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जिले में 82 प्रतिशत लोगों ने फर्स्ट डोज का टीका लिया है। जो टीका नहीं लिए हैं, वैसे लोगों का फिर से सर्वे कर ड्यू लिस्ट बनाया जाएगा।
81.9% लोगों ने लिया फर्स्ट डोज:
समस्तीपुर जिले में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण शुरु किया गया। अब तक जिले में 81.9 प्रतिशत लोगों ने फर्स्ट डोज का टीका लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में 12 से 14 वर्ष में 239530 का लक्ष्य है। इसी प्रकार 15 से 17 आयु वर्ग में 326543 लोगों को एवं 18 प्लस आयु वर्ग में 2986081 लोगों को फर्स्ट डोज देने का लक्ष्य है। लेकिन अब तक जिले में 2907531 लोगों ने फर्स्ट डोज का टीका लिया है। जिले की आबादी के अनुसार लगभग 82 प्रतिशत लोगों ने टीका लिया है। जबकि 18 प्रतिशत लोग आज भी फर्स्ट डोज का टीका लेने से वंचित हैं।
13 लाख से अधिक हैं बूस्टर डोज से वंचित:
समस्तीपुर जिले में कोरोना का बूस्टर डोज लेने से 13 लाख से अधिक लोग वंचित हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले में 20,63,190 लोगों को बूस्टर डोज लेने का समय हो चुका है। लेकिन अब तक मात्र 7,46,954 लोगों ने ही बूस्टर डोज का टीका ले रखा है। जबकि 13,16,236 लोग अभी भी बूस्टर डोज से वंचित हैं। जिनके द्वारा समय पर बूस्टर डोज नहीं लिया गया है।
89% लोगों ने लिया है सेकेंड डोज:
समस्तीपुर जिले में 29,06,562 लोगों को सेकेंड डोज का समय हो गया है। लेकिन अब तक मात्र जिले में 25,99,959 लोगों ने सेकेंड डोज का टीका लिया है। जिसके कारण फिलहाल 3,06,603 लोग सेकेंड डोज के टीका से वंचित हैं। जिले में साढ़े 89 प्रतिशत लोगों ने सेकेंड डोज का टीका लिया है।